भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी राहत दी गई है।
केंद्र सरकार ने 7 टैरिफ रेट्स को हटा दिया है भारत में बने कपड़े, मोबाइल फोन बैटरी, 82 सामानों से सेस हटा जिसमें लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स, ईवी वाहन, LCD, LED जैसा सामान शामिल है।
मोबाइल फोन की कीमतों में भी गिरावट आएगी। मोबाइल फोन बैटरी के 28 सामान को Capital Goods में मिली छूट, इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बैटरी सस्ती होगी, बुने हुए कपड़े, चमड़े के सामान पर भी टैक्स कम किया गया है, जिससे वह सस्ता होगा, LED और स्मार्ट फोन भी सस्ते होंगे, फ्रोजन फिश पेस्ट (Surimi) पर कस्टम ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 5 प्रतिशत हुई।
इसके अलावा 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है। लगभग 6 दवाओं पर ड्यूटी लिस्ट 5 फीसदी की गई है। इसके अतिरिक्त 37 दवाओं और 13 मरीज सहायता प्रोग्राम (New Patient Assistance Programme) को छूट दी गई है
मेडिकल उपकरण भी सस्ते होंगे , इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में भी छूट प्रदान की है।
इसका फायदा: आम आदमी को सस्ते मोबाइल, LED टीवी, इलेक्ट्रिक गाड़ियां और दवाएं मिलेंगी। किसानों और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को राहत मिलेगी।
क्या-क्या हुआ महंगा?
इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई, फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले कस्टम ड्यूटी बढ़ी knitted Fabrics (फैब्रिक) मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आयात पर टैक्स बढ़ाया।

Discover more from Digital Web Education CSC Centre
Subscribe to get the latest posts sent to your email.